November 14, 2018
जीवन मे मधुर साज की आवाज सी ही तो
होती हैं “बेटियाँ”
पिता के मस्तक का “अभिमान” ही तो
होती हैं”बेटियाँ”
“सुता” कह लीजिए,”दुहिता” कह लीजिए
या बुला लीजिए प्यार से “बिटिया”
लाड़ और प्यार से परवरिश कर के तो देखिए
बेटों से ज्यादा परवाह करती हैं”बेटियाँ”
अपने नन्हे-नन्हे हाथों और प्यार भरी बातों से
अपने “अभिवावकों” को संभाल लेती हैं “बेटियाँ”
कन्या के रूप मे माँ दुर्गा का “आह्वान”
होती हैं”बेटियाँ”
बड़े बुजुर्गों और दकियानूसी समाज के द्वारा बनाये गये…
तमाम आर्शिवादों के शब्दों मे…
न शामिल होते हुए भी…
जननी शब्द का सम्मान पाती हैं “स्त्रियाँ”
फिर क्यूँ उच्चस्तर के सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों के साथ, आगे बढ़ने वाला भारतीय समाज, कभी और कहीं कहीं डगमगाता सा दिखता है…..बेटियों के आत्मसम्मान और गौरव की बात पर,अधूरा सा नज़र आता है…..
“बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” जैसे अभियान की जरूरत, बदलते हुए भारतीय समाज मे महसूस हुई……समय रहते भारतीय समाज ने, राष्ट्रव्यापी अभियान को समझा और स्वीकार किया….सरकारी आंकड़ों के अनुसार,यह अभियान अच्छे नतीजों के साथ सामने आ रहा है…..
लेकिन आश्चर्य मे डालती है यह बात कि, बेटियों के जन्म दर बढ़ने के साथ ही सरकारी आंकड़ों के अनुसार…..बेटियों के प्रति समाज मे अपराध का ग्राफ, ऊपर चढ़ता जा रहा है….फिर से सामने आती है लड़कियों और, महिलाओं के प्रति समाज मे सुरक्षा की बात…..
सामान्यतौर पर अधिकांश घरों मे होता है,बेटे और बेटी दोनो का ही साथ….सामाजिक सुधार का प्रयास, हर एक घर से शुरू हो सकता है…..एक ही देश और समाज मे रहने वाले,अलग-अलग धर्म और संप्रदाय के लोग, इस प्रयास से खुद को अलग नही रख सकते…..दोहरा चेहरा लेकर पुरूष वर्ग,धर्म और समाज की आड़ मे, समाज की बुराइयों से आँखें फेर नही सकता….
“बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के नारे के साथ, एक और नारे को जोर शोर से आगे आना होगा….
हर धर्म, हर संप्रदाय के पुरुष वर्ग को जगाना होगा…..
“चाहिये अगर भविष्य मे,हर घर की बेटियों के लिए
सुरक्षित और सभ्य समाज…
कम से कम बाल अवस्था से ही जगाइये बेटों मे
स्त्रियों के प्रति मान और सम्मान”….
वर्तमान में संचार के माध्यमों में महिलाओं के प्रति अपराध की बातें नज़र आती हैं….बेटियाँ अपने हौसले और आत्मसम्मान को ,समाज की विकृत मनोवृत्तियों के सामने खो नही सकती…….करना होगा समय रहते, सामाजिक सुधार का प्रयास, समाज के हर पक्ष के साथ…..
तभी पूरी तरह से सफल हो पायेगा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” जैसा राष्ट्रव्यापी अभियान…..
0 comment
kya baat hai!!!
Proud to be a daughter…
😊👍