November 27, 2016
ऐ मन क्या हुआ खुश है ? कुछ नया लिखने की चाह है, उत्साह है, उमंग है ।
सुबह-सुबह भक्ति की आवाज है, पक्षियों की चहचहाहट है , सूर्य भगवान की दमक है ,ठंडी -ठंडी शीतल हवा है । सबकुछ तो मन को प्रसन्न करने वाला ही है ।
क्या अपने आप को धक्का मारकर कुछ करने का उत्साह आ सकता है,आत्मविश्वास बढ़ सकता है ?अंर्तमन ने जवाब दिया हाँ आ सकता है ।
जब इस तरह के विचार आते हैं तो, मन मे कुछ अंर्तद्वन्द उठते हैं । परिणाम स्वरूप कुछ नया उपजता हैI
आज के अंर्तद्वन्द ने कविता रूप मे जन्म लिया …….
आज फिर से उठे हैं , कुछ नये अंर्तद्वन्द ।
लो बन गये फिर से , कुछ नये छंद ।।
रुका है क्या कभी जीवन चक्र ?
मिला है क्या किसी को अमरत्व?
सभी ने देखे हुये हैं , बिखरते हुये से भी कुछ पल ।
सभी ने सहेजे हुये हैं , अनमोल से भी कुछ पल।।
कितना खोया और कितना पाया ।
ये समझ मे किसे आया ।।
वो झूमता हुआ सा गगन ।
वो चूमता हुआ सा चमन ।।
वो हंसती हुयी सी कलम ।
वो बजती हुयी सी मृदंग।।
वो खिलता हुआ सा कमल।
वो फिसलता हुआ सा पल।।
वो गरजते हुये से बदरा ।
वो बरसते हुये से बदरा।।
वो ढलती हुयी सी शाम।
वो बहती हुयी सी नांव II
कुछ ठिठकता हुआ सा पल।
कुछ कहता हुआ सा मन।।
वो रहा इंसाफ का तराजू ।
क्यूँ रहता है हमेशा बेकाबू?
वो गयी सावन की मस्ती ।
लो आ गयी ठिठुरती सी सर्दी।।
वो गया भीगा हुआ सा मन
लो आ गया खिला हुआ सा मन।।
वो गयी सूर्यास्त की लालिमा ।
आ गयी प्रभात की अरुणिमा ।।
वो गया बचपन का भुलावा ।
आ गया जिंदगी का छलावा ।।
वो छलते हुये से पल ।
कुछ कहते हुये हर पल ।।
वो परिंदो की भाषा ।
लाती है मन मे नयी आशा ।।
वो तितलियाँ रंग -बिरंगी ।
उड़ती फिरती है फिरंगी ।।
आँखो ने देखा है उजाला ।
सपनो ने झूला है डाला ।।
लिखना है कुछ नया सा ।
उमंग और उत्साह से भरा ।।
अभी तो लिखने है , मीठे से कुछ गद्य …..
अभी तो लिखने है , सीधे से कुछ पद्म …
अभी तो लिखने है , तीखे से कुछ व्यंग्य …
वो हवाओं को भी तो गुनो ।
कुछ उनकी सिहरन को तो सुनो।।
वो गयी धूप की तपन ।
देखो आ गयी, मंद मंद बहती हुई शीतल पवन ।।
आज फिर से उठे हैं कुछ ………….
सुबह-सुबह शांत दिमाग से प्रकृति को निहारने से, निश्चित तौर पर मन Positivity से भर जाता है …..
पूरे दिन की भागदौड़ और रचनात्मकता के लिये ऊर्जावान कर देता है…..
3 comments
Your posts radiates a lot of positive vibes 😊
HiRadhika mujhe encourage karne ke liye thanx ☺
Great article!
We are linking to this particularly great
content on our site.
Keep up the good writing.
Comments are closed.