आज का समय फिटनेस का हैI शरीर को स्वस्थ रखने के साथ, अपने नए पुराने कपड़ों में फिट होने का है I लेकिन यह बात कपड़ों की आलमारी में बंद, कुछ साल पुराने खरीदे हुए कपड़ों पर फिट नहीं बैठती I पुराने कपडे समय समय पर, इस बात का बोध कराते हुए समझ में आते हैं,या तो आप अपनी चटोरी जीभ पर नियंत्रण रखिये ,या अथक परिश्रम की राह चुनिए I वज़न कम करने की दौड़ मै शामिल होइये I यह समस्या भारतीय परिवार के हर दूसरे या तीसरे सदस्य की कहानी है I नारी जगत के सामने खड़ी चुनौती पुरानी है I इस ज्वलंत समस्या ने इस रचना को लिखवा दिया I
Kapdon Ki Berukhi Aur Lalchi Jeebh
previous post