कहते हैं जल ही जीवन है I जल की एक नन्ही सी बूँद प्यारी सी, नाज़ नखरे की मारी सी I पानी की नन्ही सी बूँद! लेखकों की रचनात्मकता को निखार कर सामने लाती है I वर्षा के मौसम में मूसलाधार बारिश के साथ गिरती हुई, असंख्य छोटी छोटी बूंदे हों या ,शीत ऋतू में वनस्पतियों के ऊपर , झिलमिल झिलमिल करती हुई बूँद हो ,शब्दों का पिटारा खोलती जाती है I
Chugli karti paani ki boond
previous post