मेरी यह कहानी भारतीय समाज के परिवारों के, ताने बाने से बनी हुई हैI आज भी हमारे समाज मे लाड़ प्यार से पाली हुई बेटी के लिए, अच्छे वर और घर की तलाश में उनके मम्मी पापा रहते हैं I अभिवावकों की इस तलाश का महत्व, युवा बच्चे तब तक नहीं समझते, जब तक वो खुद माँ या पिता नहीं बनते I पिता का सामाजिक स्तर उनका कार्य छेत्र ,अपने स्तर का रिश्ता खोजने के लिए उन्हें धक्का देता है I मेरी इस कहानी मे एक कलेक्टर पिता की तलाश, आई ए एस अफसर दामाद के लिए जारी है I
Talash
previous post