प्रेरणा केवल किताबों से ही नहीं मिलती Iप्रेरित करने वाले विचार और रचनाएँ प्रकृति के बीच में से उपजती हैं I एक शाख पर बैठा नन्हा सा परिंदा सोच विचार मे डूबा सा दिखाI कभी अपने पंखो को फैला रहा था ,कभी समेट रहा थाI अपने ही पंखों की मजबूती पर शंकित थाI ऐसा लग रहा था इंसानों जैसे, प्रेरित करने वाले विचारों की खोज मे हो I देखते ही देखते खुद मे उत्साह भर कर उड़ चला I
Uddan Hausle Ke Saath
previous post