आज के समय मे भागती हुयी सी जिंदगी है ,चारो तरफ रेलमपेल है।मशीन से भाव ,मशीन सी जिंदगी, “छोटी-छोटी बातें कहीं खो गयी ,जीवन की आपाधापी मे गुम हो कर रह गयीं”।
अगर आप सुबह की सैर का शौक रखते हैं और उस शौक को पूरा करने के लिये स्थानीय पार्क का सहारा लेते हैं तब ध्यान से देखने पर पार्क भी बहुत कुछ कह जाता है, हम सभी को हमारे जीवन मे आने वाले उतार चढ़ाव के साथ-साथ जीवन का वास्तविक स्वरूप भी दिखा जाता है,वही पार्क पूरे 24 घंटे मे अपने अलग-अलग रूप दिखाता है ।
देखा है क्या भोर की किरणों को
पार्क की नम जमीन को ?
दिखती है अरूषि किरणों से
खेलती हुयी सारी वनस्पतियाँ
दिखती है बड़ी मासूम सी ये वनस्पतियाँ
जोर से खिलखिलाती हुयी अपनी
आँखों को मिचमिचाती हुयी
ये पार्क की नम जमीन भी
हरियाली से भरी होती है
कितने लोगों के वजन को
कम करने के प्रयास मे जुटी रहती है
बंद माचिस की डिब्बियों जैसे
घरों से निकलती है भीड़
समा जाती है पार्क की चारदीवारी के अंदर
लगता है चारो तरफ भीड़ का समंदर
दिखते हैं योग की मुद्रा मे
समाधि लगाये हुये से लोग
इसी बहाने से चल रहा है
साँसों को साधने का प्रयत्न जोर शोर से
किसी को टहलना है किसी को दौड़ना है
किसी को तेज तेज चलकर ही
अपने को स्वस्थ बनाना है
दिखते हैं श्वानों के साथ भी घूमते हुये लोग
श्वान के बहाने ही अपने को रखते हैं निरोग
समझ मे नही आती छोटी सी एक बात
श्वान घुमाता है इनको या यूँ ही है
इनका और श्वान का साथ
पक्षियों का कलरव भी बड़ा सुकून देता है
दिनभर की ऊर्जा को अपने अंदर संजोता है
कितनी आँखें चकर मकर सी घूमती
पार्क की हरियाली के साथ-साथ
भीड़ मे भी हरियाली खोजती
हर तरह के खिलाड़ी दिखाई देंगे
आपको पार्क के अंदर
कुछ तो दिखते हैं खेलते हुये
कुछ दिखते हैं बिल्कुल बंदर
लगता है सूर्य भगवान भी
ऊपर से ही लेते हैं मज़ा
कभी करते हैं छाँव
कभी देते हैं धूप की सज़ा
दिन चढ़ते ही पार्क का स्वरूप
अचानक से बदल जाता है
आसपास इकट्ठा हुआ भीड़ का
सैलाब किसी और दिशा मे बढ़ जाता है
जीवन की तेज धूप के जैसे ही
पार्क भी वीराना सा नजर आता है
सूर्य जब समेटने लगता है अपनी किरणों को
तब दिखती है एक बार फिर से रौनक
रात होते ही यही पार्क
सूनसान सा हो जाता है
जीवन की भी अनदेखी और
अनचाही सी कहानी सुनाता है
जीवन मे होगी जब तक
उत्साह और उमंग के साथ
जीवन जीने की चाह
तब तक दिखाई देगी
हमें आगे बढ़ने की राह
( समस्त चित्र internet के सौजन्य से )
0 comment
बहुत खूब !!! उम्दा लिखा है आपने 😊😊
धन्यवाद मेरा हौसला बढ़ाने के लिये, अपने आस-पास से ही लिखा है😊😊
Title is awesome 👏
Thanx😊