Daily LifeMotivation वक्त और कलम की बाजीगरी by 2974shikhat October 21, 2019 by 2974shikhat October 21, 2019 बस यही है जीवन की परिभाषा…. सरकते हुए वक्त के साथ कभी आशा तो कभी निराशा….. टिक टिक करती हुई घड़ी भी यही बोल रही थी…. ज़रा सी बेपरवाह थी, लेकिन कनखियों से ही हमे देख रही थी….. अपने बातूनी स्वभाव के कारण शब्दों को न रोक पायी….. एक बार फिर से भौहों को तरेरकर हमारे सामने खड़ी नज़र आयी….. वक्त कभी नही थमता दिखता…. उलट कर ,पलट कर,थमकर ,ठिठक कर कभी रुकता, कभी थकता नही दिखता….. जीवन के सफर मे……. बेखबर से शहर मे…… पगडंडियां हो या,चमकीली सी सड़क….. वक्त सरकता सा नज़र आता है…… रेत की तरह फिसलता चला जाता है….. मिल गया अनजान सी राहों पर…… बोला वक्त को यूँ ही, आरामतलबी के अंदाज से तोल रही हैं….. समय के बलवान होने की बात को…… कभी लिख रही हैं,तो कभी लयबद्ध तरीके से बोल रही हैं……. दिख रहा है हमें…… कभी थक कर, कभी थमकर….. राह मे वक्त की बात पर डोल रही हैं…… अब ज़रा जल्दी से कुछ सकारात्मक सा लिखकर तो दिखाइये…… वक्त की बात पर….. कागज और कलम के सहयोग से शब्दों के साथ मुस्कुराइये…… अब हमारी बातों को ध्यान से सुनती जाइये….. राह की मुसीबतों को सकारात्मक दृष्टिकोण से हौसले के साथ सुलझाइये…… अब वक्त, बेवक्त सिर्फ वक्त को ही मत कोसिये…… ज़रा सा कर्मठता को बढ़ाइये फिर…… वक्त की बातों को सकारात्मक अंदाज मे सोचिये….. उतारा है परवरदिगार ने हर किसी को निश्चित वक्त के साथ जमीं पर…… अनजान सा रहता है हर इंसान वक्त की इस सच्चाई से….. मन की भूलभुलैया को ही मानता है जीवन की सौगात…… ऊपर वाले की बाजीगरी को….. अपनी कलम के माध्यम से ही दिखाइये…… नकारात्मक विचारों मे डूबे हुए समाज को….. लेखनी के माध्यम से ही …… सकारात्मक राह पर वक्त के साथ मोड़ कर तो दिखाइये…….. Image Source : Google Free खिलखिलाते हुए चेहरों को देखकर आप भी मुस्कुराइये……. Be HappyDutyEncouragementfaithfeelings of positivityHard workHuman behaviorinspirationLoyaltyPathPen and paperPrayersocietyTime is moneyWill powerWriting 0 comment 0 FacebookTwitterPinterestEmail 2974shikhat previous post बाल मनोविज्ञान और बेलगाम आवेग next post बात दिये की You may also like पुस्तकालय August 10, 2024 बातें गुलाबी जाड़ा के साथ December 13, 2023 जय चंद्रयान 3 August 24, 2023 HAPPY NEW YEAR सुस्वागतम नववर्ष January 10, 2023 ठहरो बच्चू जी August 5, 2022 कथा सब्जियों और पोषण की अंदाज जुदा सा April 21, 2022 मान मनुहार और तक़रार March 31, 2022 होली का त्यौहार और उड़ता गुलाल March 19, 2022 नयी उमंग नया उत्साह, फिर आया नया साल January 24, 2022 Happy birthday to you,says the world December 2, 2021 0 comment Bhavna Saurabh Sharma July 10, 2018 - 7:19 am Wow 💕
0 comment
Wow 💕