बदलती हुई ऋतु हमेशा
नींद के तिलिस्म से बाहर निकलना
आलस का प्रभाव चारो तरफ
बदलता हुआ मौसम पेड़ पौधों मे भी
ऐसा लग रहा था मानो नन्हे बच्चे
मेरी आँखें सुबह-सुबह ही
आती हुई सर्दी की आहट उनकी
पत्तियाँ थी धूल और मिट्टी से भरी…
एक गमले के पौधे को देखा तो
अपनी पत्तियों को समेट लिया
ऐसा लगा इंसान के बच्चों जैसे
साफ-सफाई के प्रति पौधों की ये
उनकी यही लापरवाही मुझे
पौधों का पड़ा ठंडे पानी से वास्ता….
पौधों को नहलाने के बाद
ऐसा लगा ठण्ड से ठिठुरते हुए बच्चों को
थोड़ी देर के बाद ही वापस मै उनके साथ थी….
सारे पौधे खिलखिला रहे थे….
पत्तियाँ उनकी साफ सुथरी होने के बाद
previous post
0 comment
सुंदर वर्णन है।
धन्यवाद 😊