यात्रा जीवन के साथ हमेशा ही महत्वपूर्ण रही है Iमेरी यह काल्पनिक कहानी, शारीरिक यात्रा के साथ साथ विचारों की यात्रा भी हैI युवा महोत्सव के बाद ट्रेन से वापस आता हुआ युवाओं का समूह, कहीं चटपटी कहीं मीठी बातों के साथ अपनी यात्रा कर रहा है I हर किसी की अपनी बातें हैं I ट्रेन के बाहर प्राकृत्रिक सुंदरता भरपूर है I किसी को उसी प्राकृतिक सुंदरता के साथ अपने सफर को पूरा करना है , किसी को ट्रेन के भीतर के हलचल पर ध्यान देना है I विचारों की श्रृंखला बुनती रहती है ,और कहानी अपनी गति से चलती रहती हैI
Yatra Vicharon Ki Bhi
previous post