दिल्ली शहर में अनेक ऐतिहासिक जगहें हैं घूमने के लिए I इसी में से एक जगह है साउथ दिल्ली में स्थित हौज़ खास विलेज I यह जगह ज्यादातर युवाओं के आकर्षण का केंद्र रहता है I यहाँ पर आपको गाँव की संकरी संकरी गलियों के बीच में आधुनिकता का एक अलग ही मिश्रण दिखेगा I खाने पीने के शौकीनों के साथ साथ क्रिएटिव सोच रखने वालों के लिए, समय समय पर कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं I इसके अलावा लाइव म्यूजिक के साथ साथ, अनेक पब और बार भी दिखाई देंगे I ऐतिहासिक महत्व की इमारत के रूप में फिरोजशाह के द्वारा बनवाया गया मदरसा दिखेगा I १४वीं शताब्दी में अलाउद्दीन खिलजी के द्वारा बनवाया हुआ जलश्रोत आकर्षित करता है I
Yatra-Hauz Khas Village Ki
previous post