भारतीय समाज में खान पान का बहुत बड़ा संसार है,इस संसार मे मिठाइयों का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है I तीज त्योहार मे अलग अलग मिठाइयों को सम्मानपूर्वक स्थान मिला हुआ है I अगर मीठा खाना पसंद है तो, मिठाई की दुकान आप को असमंजस की स्थिति मे डाल सकती हैI हर तरफ अलग अलग स्वाद की मिठाइयां, डाइटिंग जैसी बातों को फिजूल की बात ! बता कर खरीददारी के लिए मजबूर कर सकती हैI कुछ इसी तरह की उलझन के बीच इस कविता का जन्म हुआ I
Mithayion Ka Sansar Aur Samaj
previous post