रिश्तों की दुनिया में एक अनोखा सा रिश्ता होता है माँ और बच्चे का , हर रिश्ते और नाते से अलग I पिता जहाँ नियम और कानून की तस्वीर के साथ समझ में आते हैं,वहीं माँ! ममता की प्रतिमूर्ति I समाज मे हर घर परिवार में, माँ और बच्चे का अनोखा रिश्ता! ममता के भाव और बच्चे से लगाव के साथ, आसानी से नज़र आता है I बच्चे की देखभाल के समय माँ अपनी परेशानियों को एक तरफ रख देती है I बच्चे की हर भावभंगिमा को माँ आसानी से पहचान लेती है I चाहे कितने भी पन्ने की हो कॉपी या किताब आवाज़ के उतार और चढाव से ही जांच लेती है I
Anokha Rishta
previous post