मानव के द्वारा बनाई हुई, हर तरह की इमारत की छत से भिन्न एक अलग ही छत होती है, जिसे आकाश कहते हैं I दूर तक फैला हुआ आकाश, हर तरफ अपनी उपस्थिति दिखाता है I आकाश की तरफ अगर देखो तो, हर समय इसका रंग बदला हुआ सा नज़र आता है I दूर तक फैले हुए आकाश में बादल भी दिखाई देते हैं I कभी तार्रों के साथ ,कभी बादलों के साथ ,कभी भोर की रौशनी ,कभी चन्द्रमा की किरण ,कभी बदलते से रंग ! चल पड़े हमारी रचना के संग I
Aakash ke badalte rang
previous post