मानो या न मानो…..
आज का वक्त और जीवन…..
विज्ञापनो से सीधे तौर पर जुड़ गया….
जहाँ देखो वहाँ,विज्ञापन ही विज्ञापन
नज़र आते हैं…
टी.वी के माध्यम से
दिखायी पड़ जाते हैं….
रेडियो के माध्यम से
सुनायी पड़ जाते हैं…
समाचार पत्रों और पत्रिकाओं मे
छपे दिख जाते हैं….
और तो और यात्रा के इरादे से हो….
हाइवे या, शहरों के भीतर का सफर
परंपरागत आउटडोर विज्ञापन
बहुतायत से नज़र आते हैं…..
रास्तों पर टंगी हुई होर्डिंग हो…..
या इमारतों पर बनी हुई तस्वीरें….
बस शेल्टर के ऊपर,आकर्षक तरीके से लिखे विज्ञापन हो या…
ट्रकों और हाइवे पर, सफर करने वाले वाहनो पर
लिखे हों, सामाजिक जागरूकता के नारे….
आउटडोर विज्ञापन ज़रा अलग ही तरीके से…
चलते फिरते इंसान को, आकर्षित करते जाते हैं….
परंपरागत आउटडोर विज्ञापन के साथ ही….
डिजिटल आउटडोर विज्ञापन भी, ज्यादातर शहरों के भीतर..
कहीं एलईडी स्क्रीन पर,तो कहीं एलसीडी स्क्रीन पर….
व्यापारिक प्रतिष्ठानो, सरकारी ईमारतों और चौराहों पर….
आकर्षक तरीके से, अपना उद्देश्य पूरा करते हुए दिखते हैं….
पूरी तरह से आज का समाज…
विज्ञापनों के आकर्षण, और मोहजाल मे फँसा दिखता है….
ज़रा सा मुश्किल मे होती है तब बात…
जब सामने हो अखबार या,आउटडोर विज्ञापन के साथ
हाइवे की राह…
एक लेखक या कवि का मन भी
विज्ञापन को देखकर बोल जाता है…
विज्ञापन को देखकर ही लिखने के लिये
प्रोत्साहित कर जाता है….
समाज के हर तबके मे कौतूहल की नज़र
दिख जाती है….
जब आकर्षक तरीके से दिखायी गयी कोई वस्तु
सबसे उपयोगी नज़र आती है…..
विज्ञापन एजेंसियाँ अपना काम प्रतिस्पर्धा के साथ
करती दिखती हैं….
एक ही पृष्ठ पर ,या एक ही समय मे ,एक ही तरह के उत्पादों को
अपने तरीके से आर्कषक बना कर…..
उपभोक्ताओं को लुभाती हैं……
आजकल विज्ञापन जगत मे भी, बदलाव सा नज़र आ रहा है…
विज्ञापनों के माध्यम से ही,महिलाओं की स्थिति मे सुधार नज़र आ रहा है…
कई विज्ञापन तो ऐसे होते हैं ,जिन्हें सामने देख कर….
आँखें भी नम होती हैं,चेहरों पर मुस्कान भी आती है…
भारत मे महिलाओं की स्थिति से
हर कोई वाकिफ है….
लेकिन विज्ञापन की दुनिया की क्रांति…
महिलाओं को सौंदर्य की प्रतिमा ही नही बता रही….
उनकी बौद्धिक क्षमता, हौसले और बहादुरी को भी
समाज के सामने प्रमुखता से ला रही है…..
महिलाओं के प्रति सम्मान और
जागरूक समाज को दिखाते हुये….
विज्ञापन निश्चित तौर पर,भारतीय समाज की सकारात्मक तस्वीर…
विश्व के सामने रखते हुये से लग रहे हैं….
व्यक्ति या किसी समान की ब्रांडिंग बढ़ाने के साथ….
प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जीवन पथ पर
राह भी दिखाते जाते हैं…
सकारात्मक तरीके से, अपना उद्देश्य पूरा कर जाते हैं….
(सभी चित्र internet से )