अपने दैनिक जीवन मे
एक आदत डाली है….
हाथ मे आये हुए कोरे कागजों की
हमेशा शामत आती है….
अपने ब्लॉग को बड़े प्यार से सजाया है…….
तरह तरह के रंगों की रचनाओं को
इसमे संजोया है…..
खुद के ही बनाये हुए एक और लक्ष्य को भेदा है….
200 पोस्ट के लक्ष्य को साल के अंतिम दिन
पूरा होते हुए देखा है….
आप लोगों का साथ मुझे हमेशा
प्रोत्साहित करता है….
लगभग लगभग 4महीने मे अपनी पहले की 100 रचनाओं के साथ
100और नयी रचनाओं को जोड़कर अपने ही लक्ष्य को भेदा है…….
मुझे नही पता कि ये एक अच्छी संख्या है या नही, लेकिन सामने देखी हुयी वास्तविकता हो या, मेरी अपनी काल्पनिक सोच बस उन्हीं को शब्दो के ताने बाने मे समेटा है……
अब आप लोगों से अपनी नयी रचनाओं,और नये लक्ष्य के साथ
बस थोड़े से दिनो के बाद,एक बार फिर से मिलती हूँ…..
तब तक अपने आप को नयी ऊर्जा और स्फूर्ति से भरती हूँ ☺
मेरे ब्लॉगिंग के सफर मे मेरे साथ चलने के लिए एक बार फिर से आप लोगों का तहेदिल से शुक्रिया 😊
0 comment
बहुत बधाई।
धन्यवाद 😊
Congrats
Thanks ☺
Congratulations !!!