यह मरुभूमि है मेवाड़ की …
वीर गाथाओं को समेटे हुए
“गढों के गढ़, चित्तौड़गढ़ की”….
पढ़ा हो अगर ज़रा सा भी इतिहास ….
रहा हो अगर ऐतिहासिक कहानियों का साथ ….
अचानक से रोमांच भर जाता है ….
भव्यता और गंभीरता के साथ खड़ा
चित्तौड़गढ़ का किला …
तस्वीर के भीतर से ही बोलता हुआ नज़र आता है …
हजारों संकटों के बीच में भी रहा है ….
शूरवीरों का अदम्य साहस का साथ
राणा कुम्भा हो, राणा सांगा हो,या हों राणा प्रताप …..
विश्व धरोहर से नवाजा हुआ चित्तौड़गढ़ का किला ….
अपने गौरवशाली इतिहास और विशालता के कारण
पहचाना जाता है …
शौर्य और विजय का प्रतीक विजय स्तंभ
अपनी उत्कृष्ट कृति की बात बोलता है …
दीवारों पर उकेरी हुई मूर्तियों की कलात्मकता
कलाकारों की प्रतिभा को दिखलाती हैं ….
आठ मंजिला विजय स्तंभ बारह छतरियों के साथ
दृढ़ता के साथ खड़ा होकर राणा कुम्भा के प्रति
सम्मान को प्रर्दशित करता हुआ नज़र आता है………
हिंदू देवताओं के नाम को समर्पित दरवाजों को
पार करते समय चित्तौड़गढ़ के निर्माण के समय की
दूरदर्शिता नज़र आती है …..
दूसरी तरफ रानी पद्मिनी का महल देखकर
शरीर में सिहरन भर जाती है …..
महल के नीचे स्थित जलस्रोत और
दीवारों पर लगे हुए आईने को देखने से ….
रानी पद्मिनी का प्रतिबिंब उसमें छुपा नज़र आता है …
जौहर कुण्ड को देखकर मन द्रवित हो जाता है ….
ऐसा लगता है जौहर कुण्ड में से आवाजें आ रही हों ….
नारी को केवल सजावटी वस्तु मत समझना ….
इस जौहर कुण्ड को वीरांगनाओं ने हवन कुंड समझा था ….
खुद को स्वधा समझकर आहुति दिया था ….
ऐसे ही नहीं मेवाड़ की नारियों ने आत्मसम्मान के लिए
जौहर किया था …..
पन्ना धाय का महल वफादारी और निष्ठा की बात
बोलता हुआ नज़र आता है….
राणा कुम्भा के महल का अब अवशेष ही नज़र आता है….
महारानी कर्णावती की वीरता ,दूरदर्शिता और
जौहर की कहानी सुनाता दिख जाता है ….
वहीं महाराणा कुम्भा के शासन काल में ,मेवाण के विस्तार की बात
इतिहास के पन्नों के साथ नजर आती है….
वीरांगनाओं की बात करने वाला चित्तौड़गढ़ ….
मीराबाई को समर्पित मीराबाई मंदिर भी दिखाता है….
गिरिधर नागर के प्रति मीराबाई के अद्भुत प्रेम को दर्शाता है…..
गौमुख जलाशय हो या कीर्ति स्तंभ चित्तौड़गढ़ की पहचान
जाने जाते हैं…..
चित्तौड़गढ़ की यात्रा पर निकले हुए इंसान हर तरह
के भावों के बीच में डूबते-उतराते दिख जाते हैं……
(सभी चित्र इन्टरनेट से)
0 comment
Beautifull poem and how well you described with realted pictures
Thanks
Beautiful
Thanks ☺
You have described it so well that it appears as a historical diary of Rajasthan.
Thanks Manisha😊