.
दिख रहा है चारो तरफ…..
नया हर्ष नया उल्लास …..
आ ही गया चुपके से नया साल
हम सब के साथ….
2017 ज़रा जल्दी से सरक गया…..
इतिहास के पन्नों के साथ
साल पुराना सिमट गया…
जीवन को सकारात्मक दृष्टिकोण
के साथ जीने का प्रण करते हैं….
अगर हो किसी कोने मे छुपी हुई
नकारात्मक सोच ….
उसको सकारात्मकता की तरफ मोड़ते हैं……
एक बार फिर से कुछ वादे
खुद से नये अंदाज़ के साथ करते हैं….
पुराने सालों की उपलब्धियों पर
ज़रा सा खुश हो लेते हैं….
नये लक्ष्य के लिए खुद को
जोश और ऊर्जा से भरते हैं….
स्वस्थ और सुखी जीवन हो आप सभी के साथ…..
कार्यक्षेत्र मे पायें आप सभी सफलता के नये मुकाम…..
इसी कामना के साथ आप सभी को “नये साल की हार्दिक शुभकामनायें”☺
0 comment
नया साल आपके लिए मंगलमय हो।
आपके लिए भी नया साल मंगलकारी हो ।